गांव रामनगर कपुरी निवासी समाजसेवी शिवकरण पुत्र लक्ष्मण सिंह ने कोरोना काल में सैनेटाइजर एवं मास्क बांटकर कोरोना को कंट्रोल करने में विशेष भूमिका निभाईं। शिवकरण ने कहा कि इस वायरस को सोशल डिस्टेंस एवं एक दूसरे के प्रति जागरूकता के माध्यम से ही कंट्रोल किया जा सकता है। हमें खुशी है कि भारत में यह वायरस समय रहते कंट्रोल में आ गया। शिवकरण ने अपने गांव एवं आस पास क्षेत्र में विशेषतौर से मास्क एवं सैनेटाइजर वितरित कर लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य का यह दायित्व है कि वह परिवार के साथ साथ समाज के प्रति भी अपने दायित्व का पूरी तरह से निर्वाह करें।