प्रत्येक सप्ताह की होगी मॉनिटरिंग:एडीसी
कोरोना काल में विवाह शादी जैसे उत्सव की प्रशासनिक अनुमति के लिये ऑनलाईन आवेदन करने पर ही अनुमति मिल सकेगी। इसके लिये ई-ऑफिस कार्यप्रणाली की पालना करने को कहा गया है। एडीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि हर सप्ताह सभी विभागों की यूजर आईडी के हिसाब से प्रगति रिपोर्ट देखी जाएगी। जिन विभागों में यूजर के अनुपात में ई-फाइलें नहीं बन रही वहां के कर्मचारियों को दूसरे विभाग मेंं अस्थाई तौर पर काम के लिए भेजा जाएगा। जिला प्रशासन को भी कोविड-19 व नगर पालिका व नगर परिषद के चुनाव के संबंध में बहुत से कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। ऐसे में ऐसे कर्मचारियों को इन कार्यों में लगाया जाएगा जिनके यूजर आईडी से कोई ई-फाइल नहीं बन रही। सभी अधिकारी हर रोज लॉग इन खोलकर देखें तथा समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने एटीआर भेजते समय पुख्ता प्रमाण लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा काम जनता की सेवा करना है। विवाह शादी जैसे उत्सव के लिये पुलिस थाने से एनओसी जारी की जाने लगी है। इसे लेकर कनीना थाने में लोगों का आवागमन अधिक रहा।