5 लाख में मिल रहे फोर व्हीलर के मजे, फिर नहीं मिलेगी ऐसी डील
Best Car Under 5 Lakhs: देश में एक ओर बड़ी और एसयूवी गाड़ियों की मांग बढ़ रही है. साथ ही लोग अब ज्यादा फीचर्स और सेफ्टी वाली कार खरीदना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में पिछले साल लॉन्च हुई एक सस्ती और छोटी कार ने जज्बाद और हालात दोनों बदल दिए हैं. यहां जिस कार की बात कर रहे हैं, वह मारुति सुजुकी की ऑल्टो K10 है. इस कार को पिछली साल बिलकुल नए अवतार, नए इंजन और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया था. यही वजह है कि ऑल्टो K10 अब टॉप 10 कारों की लिस्ट में शामिल है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के बाद ऑल्टो 800 की बिक्री पर भी असर पड़ा है. इसकी वजह बहुत कम कीमत में अंतर के साथ 1000 सीसी इंजन वाली और मारुति सुजुकी सेलेरियो जैसे डिजाइन वाली कार मिल रही है. अब लोग 800 की जगह K10 को ही लेना पसंद कर रहे हैं. मारुति ऑल्टो देश में पहली बार कार खरीदने वालों के पहली पसंद है. इसकी वजह कम कीमत, कम मेंटेनेंस और अच्छा माइलेज है. दिल्ली समेत पूरे भारत में ऑल्टो k10 के बेस मॉडल की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो सीएनजी टॉप मॉडल के लिए 6.61 लाख रुपये ऑन रोड तक जाती है. वर्तमान में इस प्राइस रेंज में ऑल्टो से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं है.
मॉडल और डिजाइन डिटेल
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें Std, LXi, VXi और VXi+ शामिल हैं. सीएनजी का ऑप्शन VXi मॉडल में मिल जाता है. बाहर की तरफ मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में नए फ्रंट और रियर बंपर, स्वेप्टबैक हैलोजन हेडलैंप, एक नया सिंगल-पीस ग्रिल, सिल्वर व्हील कवर के साथ ब्लैक स्टील रिम, चौकोर टेल लाइट, एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और फेंडर-माउंटेड टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं.
सेफ्टी और फीचर्स डिटेल
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के अंदर सिल्वर एक्सेंट्स के साथ एक ब्लैक इंटीरियर थीम, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, सर्कुलर एसी वेंट्स, फ्रंट पावर विंडो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे बेसिक फीचर्स मिल जाते हैं. सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.