रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
भारत के सबसे पुराने व विश्वसनीय टेली प्रामाणिक Partner CyberTec Solutions ने क्षेत्र के सबसे सफल पार्टनर होने का गौरव हासिल किया। बीते तिमाही में सबसे अधिक सॉफ्टवेयर लगाने के साथ साथ सबसे अधिक सफल प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा व पंजाब मे CyberTec अव्वल रहे। ज्ञात रहे कि CyberTec क्षेत्र में Tally सॉफ्टवेयर के अधिकृत विक्रेता होने के साथ–साथ अधिकृत प्रशिक्षण केंद्र भी है जो पिछले 20 वर्षों से इस क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। इसके साथ ही क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने व दिलाने मे सहायता कर रहे है। सेंटर हेड डॉ अनीता यादव ने बताया की पिछले 23 वर्षों में हज़ारों विद्यार्थियों ने संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पाया है.उन्होने बताया की औद्योगिक इकाइयों की आवश्यकता अनुसार विद्यार्थियों को नवीनतम सॉफ्टवेयर में प्रशिक्षित किया जाता है इससे विद्यार्थियों को तुरंत रोजगार उपलब्ध हो जाता है। संस्थान के निदेशक शैलेन्द्र यादव ने बताया कि नीमराना,बवाल, dharuhera सहित मानेसर व गुरुग्राम की औद्योगिक इकाइयों में रोजगार के सुनहरे अवसर युवाओ के लिए उपलब्ध है. संस्थान से प्रशिक्षण पा कर इनमे रोजगार आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया की संस्थान का शत प्रतिशत रोज़गार उपलब्ध करवाने का रिकॉर्ड है। इस अवसर पर संस्थान की और से करिश्मा, पूजा व प्रियंका भी मौजूद थीं.