फिर पहली बार में निकाला यूपीएससी, कहा– ‘इंटरव्यू में हंस पड़े थे पैनल के लोग‘
कहते हैं ना कि सफल लोगों को सफलता की आदत लग जाती है. यही दिखाया है हरियाणा की बेटी सिमरन भारद्वाज ने. सिमरन ने वर्ष 2021 में अपने पहले ही प्रयास में सीडीएस परीक्षा निकाली. इसमें उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की थी. लेकिन सीडीएस की सीट छोड़कर उन्होंने यूपीएससी आईपीएस परीक्षा की तैयारी करने का निर्णय लिया.
यूपीएससी आईपीएस परीक्षा को भी उन्होंने पहले ही प्रयास में निकाल लिया. उन्होंने यूपीएससी 2021 में ऑल इंडिया रैंक में 172वां स्थान प्राप्त किया था. इन दिनों वे अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने अपने यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान किए गए अनुभव को लोगों के साथ साझा किया.
हंस पड़े थे पैनल के लोग
सिमरन ने वीडियो में बताया है कि, उन्होंने यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसी बातें कह दी थीं, कि पैनल के लोग हंसने लगे थे, तब उन्हें लगा कि वह इसमें सफल हो सकती हैं. बता दें कि सिमरन हरियाणा के एक गांव से आती हैं. उनके पिता आर्मी में हैं. उनकी स्कूली पढ़ाई जम्मू के आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. वे शुरू से ही यूपीएससी परीक्षा निकालना चाहती थीं.
ऐसे की तैयारी
सिमरन बताती हैं कि उन्होंने अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले कई टॉपर्स के वीडियो देखे थे. इसके बाद उन्होंने भी अपना प्लान बनाया और खुद से ही पढ़ाई शुरू कर दी. तैयारी के दौरान वह मॉक टेस्ट और आंसर लिखने की लगातार प्रैक्टिस करती रहती थीं.