सीबीएसई ने जारी किया संशोधित परीक्षा कार्यक्रम, 14 मई को रमजान होने से बदलीं परीक्षा तिथियां

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10, 12 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10, 12 (Class X, XII) की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। सीबीएसई ने 14 मई को पड़ने वाले पर्व रजमान के कारण पहले से घोषित अपने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। आगे देखिए सीबीएसई कक्षा 10, 12 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम (CBSE10th, 12th Revised date sheet) –

नए परीक्षा कार्यक्रम में 4 दिन का गैप
सीबीएसई की ओर से पूर्व में जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम में 13 और 15 मई को परीक्षा तिथियां निर्धारित थीं लेकिन अब संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 12 मई 2021 से 17 मई तक गैप दिया गया है। सीबीएसई के संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 12 मई को फ्रेंच/जर्मन भाषाओं का पेपर होगा वहीं 17 मई 2021 को प्रिंटिंग का पेपर होगा। लेकिन पहले केे परीक्षा कार्यक्रम में 13 मई को फ्रेंच/जर्मन/उर्दू का पेपर था और 15 मई को साइंस का पेपर था जो कि अब नई तिथियों में होंगे।

देखिए सीबीएसई कक्षा 10 का नया परीक्षा कार्यक्रम –

CBSE CLASS-X Revised Date Sheet 2021

 

सीबीएसई कक्षा 12 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम (CBSE Class 12 Revised Date Sheet 2021)

 

सीबीएसई ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अंत में परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि परीक्षा से जुड़ी हर सूचना की जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसलिए किसी भी सूचना/अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *