सैनी सभा (रजि.) रेवाड़ी द्वारा संचालित सैनी पब्लिक स्कूल को सीबीएसई द्वारा 12वीं कक्षा तक की मान्यता प्रदान किए जाने पर स्कूल परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभा के प्रधान शशिभूषण सैनी, सचिव धर्मेंद्र सैनी, उपप्रधान हरीसिंह सैनी, कोषाध्यक्ष सर्वेश सैनी, संयुक्त सचिव दयाराम सैनी, प्रबंधकारिणी सदस्य गिरधारीलाल व सुंदरलाल सैनी, कालोजिमय सदस्य सूर्यकांत सैनी, पूर्व प्रधान रोशनलाल सैनी, हरिराम सैनी, मा. धर्मपाल, प्रकाश सैनी, वेद सैनी, लव सैनी, रतिराम सैनी, परमानंद सैनी, लोकेश सैनी, बाबूलाल सैनी, दलीप सैनी, कैलाश सैनी उपस्थित रहे।
शिक्षाविद दिनेश सैनी सहित सभी पदाधिकारियों ने सैनी पब्लिक स्कूल को सीबीएसई की तरफ से 12वीं तक की मान्यता प्रदान किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान प्रबंधकारिणी द्वारा डेढ साल पहले सभा के प्रबंधन का दायित्व संभाला था। पिछले दस महीनों में कोरोना महामारी के चलते विपरीत हालात होने के बावजूद सैनी पब्लिक स्कूल को 12वीं तक की मान्यता दिलाने के लिए सभा के प्रधान शशिभूषण सैनी सहित प्रबंधकारिणी द्वारा जो बेहतर प्रयास किए गए, उसकी सभी सराहना करते हैं। प्रबंधकारिणी व स्कूल प्रिंसिपल अनीता यादव सहित स्कूल के सभी स्टॉफगण का इसमे अहम योगदान रहा। सभा के संरक्षक सूर्यकांत सैनी ने 12वीं तक की मान्यता मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान प्रबंधकारिणी ने स्कूल भवन बनाने से लेकर अन्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर जो कार्य किए हैं, सैनी शिक्षण संस्थाओं के विकास के लिए सराहनीय है। इसी के चलते आज सैनी पब्लिक स्कूल 12वीं कक्षा तक हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तक स्कूल दसवीं तक था। 12वीं तक मान्यता मिलने से अब यहां बच्चे पहली से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इस मौके पर सभी ने मिठाइयां बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया।