सोमाणी कॉलेज में प्रिंटिंग टेक्नालॉजी को लेकर हुआ कार्यक्रम

सोमाणी महाविद्यालय में शनिवार को प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की सभी सीटें फुल होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार सुरेंद्र गॉड ने एवं मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार मोहन भारद्वाज रहे। स्पेशल गेस्ट में दिनेश चौहान, बीडीअग्रवाल, हंसराज वर्मा, , चैन सिंह रहे। इस दौरान स्टूडेंट स्टाफ और मैनेजमेंट के सदस्यों को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। कोरोना काल में विकट परिस्थितियों को देखते हुए सोमाणी कॉलेज के मैनेजमेंट सदस्यों ने लोगों की आर्थिक विषमता को देखते हुए कोरोना पॉलिसी का गठन किया जिसके तहत कॉलेज फीस में 40 प्रतिशत की कटौती की गई है। परिणाम स्वरूप सोमाणी कॉलेज ऑफ फार्मेसी की सभी सीटों पर विद्यार्थियों ने आवेदन कर दाखिला प्राप्त किया। बीटेक प्रथम और द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को सुविधा देने के लिए इस अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। सोमाणी महाविद्यालय के वाइस प्रेसिडेंट एडवोकेट विशाल सोमाणी ने बताया कि रिक्त सीटों पर यह दाखिले दिए जाएंगे बीटेक प्रथम वर्ष में दाखिला के लिए 12वीं पीसीएम से उत्तीर्ण  होना जरूरी है जबकि द्वितीय वर्ष के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग जरूरी है उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने जेईई मेंस की परीक्षा नहीं दी थी वह दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं। मैनेजमेंट सदस्य एडवोकेट परिवर्तन आर्य ने बताया कि जल्द ही सोमाणी महाविद्यालय में  एमएलएम कोर्स  शुरू होने वाला है जिससे विद्यार्थियों को कानूनी शिक्षा प्राप्त करने के लिए बेहतर विकल्प मिलेगा। इस मौके पर प्रोफेसर सुमित मडोत्रा, प्रोफेसर अमित, प्रोफेसर रश्मि, प्रोफ़ेसर सीमा ,प्रोफेसर राहुल, डिप्टी डायरेक्टर अमित कुमार, आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *