रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
शहर थाना पुलिस ने सोलर पैनल व होम लाइट सिस्टम लगाने तथा जमा कराई गई राशि को दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव सुनारिया निवासी पृथ्वीराज व सरोज देवी के रूप में हुई है। आरोपी पृथ्वीराज सोलर कंपनी का एमडी था। जांचकर्ता ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के गांव रामास निवासी दिनेश कुमार ने सोलरवे मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लि. कंपनी के सीएमडी गांव सुनारिया ततारपुर निवासी सोमदेव खोला, एमडी पृथ्वीराज, सेक्टर चार निवासी सैमी व सरोज के खिलाफ शिकायत देकर 13 अगस्त 2019 को मामला दर्ज कराया था। शिकायत में कहा गया था कि कमला पैलेस धारुहेड़ा चुगी रेवाड़ी पर सोलरवे मार्किटिंग इन्डिया प्राईवेट लि. के नाम से एक कम्पनी खोली हुई है जिसने वर्ष 2018 मे एक विज्ञापन निकलवाया कि कोई भी व्यक्ति उनके माध्यम से सौलर पैनल व होम लाईट सिस्टम लगवाता है तो उसे कम्पनी की तरफ जमा कराई गई राशी की दोगुनी करके लौटाया जाएगा। इसके इलावा कम्पनी की तरफ से सोलर पैनल व होम लाईट की राशी भी वापस कर दी जाएगी। निवेशको को कम्पनी द्वारा रिवार्ड व अवार्ड का प्रलोभन भी दिया गया। कम्पनी की शॉपी लेने पर उसे 7 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा तथा शॉपी लेने के लिये 5 लाख का पैमेंट देना होगा। बहुत से निवेशको ने कम्पनी मे निवेश कर दिया तथा अपने साथियो से भी निवेश करा दिया। जिन लोगो ने कम्पनी मे पैसे निवेश करवाये उनमे से कुछ को तो पैसे देना भी शुरु कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद पैसा आना बन्द हो गया। जब लोगो ने कम्पनी से अपनी निवेश की हुई पुंजी वापिस मांगी तो कम्पनी से अपने अधिकारियो ने पैसा वापिस नही लौटाया। निवेशको ने उन द्वारा जमा की गई राशी की मांग की तो कुछ को तो चैक भी इशु कर दिये, चैक बैंक में जमा कराए तो बैक द्वारा पैमेन्ट स्टाप बाई दी ड्रोपर लिख कर चैक वापस लौटा दिये गये। कम्पनी से संपर्क करना चाहा तो कम्पनी अपना दफ्तर बन्द करके चली गई। आरोपी लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए थे। शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। आरोपी पृथ्वीराज व सरोज को पुलिस ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस दिन के पुलिस रिमांड पर लिए गए है।