डहीना स्थित विवेकानंद पीजी कॉलेज के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवे दिन कॉलेज में प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। कॉलेज प्रबंधक सुषमा यादव ने रेडक्रॉस सोसायटी, रेवाड़ी के सदस्य संजय कुमार का स्वागत किया। उन्होंने बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान बच्चों को विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए फस्र्ट एड की जानकारी दी। सडक़ दुर्घटना, करंट के झटके, सांप कांटने, ब्रेन हैम्ब्रेज, दिल का दौरा पडऩे के दौरान दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। इसके उपरांत बच्चों की फस्ट एड परीक्षा ली गई। कालेज प्रबंधक सुषमा यादव ने बच्चों को फस्ट एड की जानकारी दी। कालेज प्राचार्य पवन कुमार ने प्राथमिक चिकित्सा ट्रेनर का धन्यवाद किया। एनएसएस अधिकारी श्रीमती मनोज कुमारी ने ट्रेनिंग से मिलने वाली उपयोगिता के बारे में बताया।इस मौके पर स्टॉफ सदस्य श्रीमती सरिता यादव, श्रीमती ज्योति, प्रियंका, पर्व, मीनाक्षी, हेमलता, निशा, अंजू, मंजू आदि मौजूद थे।