हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में इस समय करीब 42 हजार कोरोना के संक्रमित मामले हैं, जिनमें से करीब 30 हजार होम आईसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोरोना से प्रभावित कुल मरीजों में से 12 हजार मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। इन मरीजों का अस्पतालों में पूरी तरह से उपचार किया जा रहा है।
विज ने कहा कि स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों पूरी देखभाल की जा रही है। इनकी देखभाल के लिए किट दी जा रही है, जिसमें कोरोना के उपचार हेतु दवाइयां, पल्स आक्सीमीटर, कोरोना से बचाव संबंधी साहित्य व अन्य आवश्यक साम्रगी शामिल है। चिकित्सकों की टीमें दो दिन में एक बार घर–घर जाकर कोरोना मरीजों की जांच एवं उपचार कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना की रोकथाम और इलाज पर काम कर रही है। इन दोनों पर स्वास्थ्य विभाग को पूरा ध्यान केंद्रीत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा मरीज हैं वहां पर विशेष सावधानी बरती जा रही है।