भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव के नेतृत्व में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विद्यानंद लांबा के साथ चर्चा के बाद जिले में कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हंसराज यादव व सह संयोजक नरेश दत्त वशिष्ठ की घोषणा की गई । इस मौके पर भाजपा में नरेश कुमार यादव एडवोकेट व विवेक यादव एडवोकेट को ज्वाइन किया इस मौके पर जिला विस्तारक उमेद सिंह व जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जय वीर योगी सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे
It’s very interesting! If you need help, look here: hitman agency