आईजीयू में पिछले 7 दिनों से 10 से ज्यादा कोरोना पॉजीटिव एवं एक की मौत हो चुकी है।
एक तरफ हरियाणा सरकार ने बेकाबू होते कोरोना वायरस को देखते हुए सभी भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है वहीं इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर ने 23 अप्रैल को अधीक्षक पदों के लिए साक्षात्कार का शैडयूल जारी किया है। पता चलते ही गैर शिक्षक कर्मचारी संघ ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि जब आईजीयू में कोरोना को लेकर कक्षाओं को बंद किया हुआ है। कर्मचारियों के लिए रोस्टर सिस्टम लागू किया हुआ है तो ऐसे में साक्षात्कार आयोजित करना कई सवाल खड़े करता है। संघ का कहना है कि साक्षात्कार तो महज औपचारिकता है। किसे लगाना है यह पहले ही तय हो चुका है। संघ ने दावा किया उनके पास चयनित होने उम्मीदवारों की पहले से रिपोर्ट है। जिसका जल्द ही खुलासा कर देंगे।