वार्ड नंबर 8 के जिला पार्षद आजाद नांधा ने गांव चिताडूंगरा में इंटर लाकिंग टाइल्स सड़क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके वार्ड के हर वार्ड में समान तौर पर विकास कार्य करवाए गए हैं। हरियाणा आजादी के बाद पहली बार ग्रामीणों ने पिछले चार सालों में विकास की जमीन पर देखा है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास ही समाज और राष्ट्र की बेहतर तस्वीर बनती है। इस मौके पर गांव के सरपंच रामफल यादव, ढाणी कोलाना मनोज शास्त्री, राज सिंह सरपंच भालखी, राजकुमार नंबरदार, सोनू जेलदार, विक्रम यादव, कपिल, राज चौहान, दशरथ चौहान, जितेंद पंच, प्रकाश, महाबीर समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।