‘अगले 25 साल में भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य…’ वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट का बुधवार को उद्घाटन किया और इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले 25 साल में भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य है. गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हाल ही में भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए हैं. अब भारत अगले 25 साल के लक्ष्य पर काम कर रहा है. आजादी के 100 साल पूरे होने पर देश विकसित हो जाता है। इसलिए ये 25 साल की अवधि भारत का अमृत काल है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मेरी गारंटी है कि भारत अगले कुछ वर्षों में तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी. भारत फिलहाल दुनिया की पांचवी बड़ी ताकत है. हमारे यहां अतिथि देवो भवः होता है. अपनी स्थापना के बाद से पिछले 20 वर्षों में, वाइब्रेंट गुजरात के शिखर सम्मेलन ने नए विचारों को एक मंच दिया है और निवेश और रिटर्न के लिए नए रास्ते खोले हैं. 2024 की थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है. हमारे प्रयासों और प्रतिबद्धता से ही 21वीं सदी का भविष्य जीवंत होगा. अपनी G20 अध्यक्षता के दौरान, भारत ने वैश्विक भविष्य के लिए एक रोडमैप दिया. आज हम उस दृष्टिकोण को आगे ले जाना चाहेंगे.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जबकि 10 साल पहले भारत 11वें स्थान पर था. आज दुनिया की हर प्रमुख रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि भारत अगले कुछ वर्षों में दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में जाएगा. एक ऐसे समय में जब विश्व अनेक अनिश्चितताओं से घिरा हुआ है. तब भारत दुनिया में विश्वास की एक नई किरण बनकर उभरा है.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट आर्थिक विकास और निवेश का एक वैश्विक मंच बन गया है. भारत और यूएई ने फूड पार्क के विकास, नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग और नवीन स्वास्थ्य देखभाल में निवेश के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. भारत के बंदरगाह बुनियादी ढांचे के लिए यूएई की कंपनियां अरबों डॉलर के निवेश पर सहमत हुई हैं. भारत और यूएई अपने रिश्ते को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *