अग्रवाल सभा चुनाव में राधेश्याम गुप्ता दुबारा निर्विरोध बने प्रधान

अग्रवाल सभा के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें राधेश्याम गुप्ता को फिर से निर्विरोध प्रधान चुन लिया गया है। रिटर्निंग अधिकारी हरिकिशन, डी.पी. गर्ग व राजीव अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सभा मे इस बार 105 कॉलेजियम बनाए गए है, जिसमे सर्व सम्मति से जिसमें प्रधान राधेश्याम के अलावा उप प्रधान मुकेश कुमार भट्टे वाले, सचिव विनयशील गोयल, सहसचिव बनवारीलाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल निर्विरोध चुने गए। शुक्रवार दोपहर 1 बजे पुराना कोर्ट रोड़ स्थित अगवाल भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में चुनाव अधिकारी डीपी गर्ग ने बताया कि इस चुनाव में 16 सदस्यों की कार्यकारिणी भी निर्विरोध चुनी गई। जिसमें हेमंत सिंगल, जगमोहन गुप्ता, अरुण गुप्ता, डॉक्टर संजय अग्रवाल, रवि गुप्ता, अरुण गुप्ता, कपिल कुमार गोयल, रमेश कुमार मित्तल, नरेश मित्तल, दीपक मंगला, संदीप गर्ग, दिनेश कुमार गोयल, मनीष अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, संदीप गोयल एवं एडवोकेट तरुण कुमार गर्ग को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है प्रधान राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि उन्हें अग्रवाल समाज ने पांचवी बार प्रधान चुना मगर वे अग्रवाल समाज में किसी अन्य को सेवा का मौका देना चाहते थे। मगर समाज ने उन्हें फिर से जिम्मेवारी सौंपी है जिसके लिए वे सभी अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों एवं समाज का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गढ़ी बोलनी रोड स्थित अग्रवाल भवन का निर्माण कराया गया था, इसी प्रकार से एक भव्य भवन का निर्माण छिपटवाड़ा मोहल्ला में कराया जाएगा जो बहुत ही रमणीक स्थान होगा। उन्होंने बताया कि यह स्थान अग्रवाल सभा के लिए थोड़ा छोटा पड़ रहा है। सभा का प्रयास है कि रेवाड़ी शहर के बाईपास पर या उसके आसपास एक बहुत बड़ा अग्रवाल भवन बनाया जाएगा, जिस पर विचार किया जा रहा है। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकरिणी के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *