आरती राव ने मन की बात कहीं, समर्थकों ने आरती यात्रा शुरू कर दी

रणघोष खास. सुभाष चौधरी


केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने रेवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात क्या कहीं उनके समर्थकों ने तैयारी शुरू कर दी। शनिवार को सुनील मुसेपुर ने  श्री खाटू श्याम जी धाम एवं श्री सालासार बालाजी मंदिर की मुफ़्त तीर्थ यात्रा के लिए  तीन बसों में सवार श्रद्धालुओं  का  जत्था रवाना किया। कहने को यह यात्रा पूरी तरह धार्मिक है लेकिन यात्रा का  नाम आरती यात्रा बिना कहे सबकुछ कह रहा है। यहां बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में इसी सीट पर राव इंद्रजीत सिंह ने सुनील मुसेपुर को भाजपा की टिकट दिलाकर सभी को हैरत में डाल दिया था। मुसेपुर की गिनती राव के समर्पित सिपाही के तौर पर रही है। धार्मिक यात्रा अब लगातार जारी रहेगी। मुसेपुर की माने तो इस यात्रा को शुरू करने का उद्देश्य आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों धार्मिक स्थलों के दर्शन कराना है। हमारी यह पहल अब आगे भी लगातार जारी रहेगी। बसें सेक्टर एक स्थित मकान नंबर 15 से रवाना होगी।

FB_IMG_1679119446525 FB_IMG_1679119453565