सीबीएसई की चेतावनी-1 अप्रैल से पहले सेशन शुरू न करें

कहाइससे स्टूडेंट्स में चिंता और थकान पैदा होने का खतरा


रणघोष अपडेट. देशभर से


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों को चेतावनी दी है कि वे एक अप्रैल से पहले नया एकेडमिक सेशन शुरू नहीं करें। बोर्ड ने कहा है कि इससे स्टूडेंट्स में चिंता और थकान पैदा होने का खतरा है। सीबीएसई की यह चेतावनी कई स्कूलों में खासकर कक्षा 10 और 12 के एकेडमिक सेशन शुरू होने के बाद आई है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने आदेश में कहा, यह देखा गया है कि कुछ स्कूलों ने अपना एकेडमिक सेशन बहुत जल्दी शुरू कर दिया है जिससे कम समय में पूरे साल का सिलेबस पूरा कर लिया जाए। लेकिन इससे स्टूडेंट्स में थकान पैदा होने का खतरा है। इससे उनमें चिंता और बर्नआउट पैदा हो सकता है।

 एक्स्ट्रा क्यूरिकुलर एक्टीविटीज के लिए समय नहीं मिल पाता

बोर्ड ने नोट किया है कि एकेडमिक सेशन समय से पहले शुरू करने से स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा क्यूरिकुलर एक्टीविटीज जैसे कि वैल्यू एजुकेशन, लाइफ स्किल्स, हेल्थ, फिजिकल एजुकेशन और कम्यूनिटी सर्विस के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता है।

ये सभी एक्टीविटीज एकेडमिक्स के समान ही महत्वपूर्ण हैं। बोर्ड से जुड़े स्कूलों के प्रिंसिपल्स और संस्थानों के प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि वे नया एकेडमिक सेशन शुरू न करें। एकेडमिक सेशन 1 अप्रैल से 31 मार्च तक रहता है। इसका सख्ती से पालन करें।

10वीं और 12वीं की अभी बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं

सीबीएसई  की कक्षा 10वीं और 12वीं की अभी बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुईं हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च को और कक्षा 12वीं की 5 अप्रैल को समाप्त होंगी।

सीबीएसई ने रीडिंग एप लॉन्च किया सीबीएसई से संबंधित स्कूलों के स्टूडेंट्स में पढ़ने की आदत को विकसित करने के लिए बोर्ड ने रीडिंग एप लॉन्च किया है। इस पर ई बुक्स भी दी गई हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बोर्ड ने यह कदम उठाया है। दरअसल कोरोना काल के बाद स्टूडेंट्स में पढ़ने की रुचि थोड़ी कम हुई है। विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की ओर से रीडिंग एप लांच की गई है। इस पर बाल साहित्य भी दिए गए हैं। रीडिंग एप गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप के जरिए ऑनलाइन एक-दो नहीं हजारों किताबें पढ़ने की सुविधा दी गई है। इसके चलते विद्यार्थी अब कहानियों व बाल साहित्य को ऑडियो-वीडियो के जरिए भी ऑनलाइन पढ़ सकेंगे। सीबीएसई ने छात्रों में पढ़ने के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के उद्देश्य से रीडिंग एप लॉन्च किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *