आरपीएफ जवानों की सतकर्ता व सूझबूझ से घर से भागे नाबालिग प्रेमी जोड़े को ट्रेन में पकड़ा

आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि गत दिवस नारनौल आरपीएफ आउट पोस्ट इंचार्ज एसआई अशोक कुमार ने पोस्ट ग्रुप व्हाट्सएप पर उदयपुरवाटी निवासी एक लड़का(17) लड़की(16) को फ़ोटो शेयर करते हुए नाम व घर से भागे होने की सूचना डालकर फोन द्वारा रेवाड़ी स्टाफ को ट्रेन नम्बर 09723 में बैठकर रेवाड़ी की तरफ आने की सूचना दी।उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही डयूटी पर तैनात स्टाफ को सूचना के बारे ब्रीफ करके एसआई अनिल कुमार के दिशानिर्देशन में कॉन्स्टेबल अनिल कुमार व परमजीत यादव रेवाड़ी पहुंची ट्रेन की गहनता से छानबीन करने पर  घबराए हुई अवस्था मे बैठे नाबालिग लड़का लड़की नाम पता पूछने पर बताए गए नाम व फोटो का मिलान करने पर दोनों को ट्रेन से उतार लिया गया।और रेवाड़ी पोस्ट में महिला कॉन्स्टेबल मंजिताव व कॉन्स्टेबल अनिल कुमार की देखरेख में रखा तत्पश्चात  फोन द्वारा उनके परिवार को व सम्बंधित पुलिस स्टेशन में दोनों के रेवाड़ी में पकड़ लड़ने की सूचना दी गई।क्योंकि उदयपुरवाटी जिला झुंझुनूं में उनके घर से भागे होने की रपट दर्ज थी।उदयपुरवाटी थाना राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल सुभाष यादव व महिला कॉन्स्टेबल निर्मला के साथ पहुंचे परिजन की उपस्थिति में जरूरी कागजात कार्यवाही करते हुए दोनों को पुलिस को सौंप दिया।आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि इस प्रकार घर से भागकर आने वाले प्रेमी जोड़ों व अन्य नाबालिग बच्चों को हमारी रेवाड़ी आरपीएफ टीम ने सतर्कता दिखाते हुए पकड़ कर पहले भी परिजनों को सौंपे है।आरपीएफ की इस प्रकार की कार्यवाही की परिजनों के साथ साथ आमजन ने हमेशा प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *