उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा

 17 यात्रियों को लेकर जा रहा टैंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिरा


 रणघोष अपडेट. देशभर से 

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़े हादसे की खबर आई है। यहां गहरी खाई में एक टेंपो ट्रैवलर गिर गया है। बताया जा रहा है कि इसमें 17 यात्री सवार थे। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने खबर है तो वहीं कई लोगों की मौत होने की भी आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ और अन्य टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चला रही हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को चिकित्सा के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में भेज दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट को मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं।द एसडीआरएफ ने बताया कि रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे के पास एक टेम्पो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गई। ट्रैवलर में करीब 17 यात्री सवार थे। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम बचाव कार्य कर रही है। अब तक दो घायलों को टीम ने एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया है।