ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव : लक्ष्मण

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव द्वारा केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राव इंद्रजीत सिंह पर की गई टिप्पणी पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए बयान को तुच्छ राजनीति का परिचायक बताया है। उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक सफर के शुरुआती दौर में ही चिरंजीव राव ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं, जो उन्हें कतई शोभा नहीं देता। कोसली विधायक शहर के मौहल्ला छीपटवाड़ा में भाजयुमो की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा भी की तथा कोविड-19 महामारी को लेकर जिला भाजपा की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। यादव ने कहा कि रेवाड़ी की जनता ने पिछले करीब 45 साल कैप्टन परिवार को दिए हैं। लेकिन इस परिवार ने केवल अपने रिश्तेदारों व चहेतों को मलाईदार पदों पर काबिज कराने व उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया है। रेवाड़ी की दुर्दशा के लिए यह परिवार सीधे-सीधे जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि चिरंजीव राव परिपक्व नहीं है, इसलिए केवल दक्षिण हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में व्यक्तिगत रूप से सबसे अधिक मजबूत व्यक्ति पर बयानबाजी कर रहे हैं, जो उन्हें शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में यह समय राजनीति करने का नहीं है। भाजपा का एक-एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनसेवा के कार्यों में जुटा है, वे भी हमारे साथ मिलकर जनता की सेवा का कार्य करें, ताकि कोरोना को जड़ से समाप्त किया जा सके।  उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सफलतापूर्वक सात साल पूरे कर लिए हैं। लेकिन संकट के इस समय में संगठन ने यह निर्णय लिया है कि इसे हम उत्सव के रूप में नहीं अपितु जनसेवा के रूप में मनाएंगे। इसी के तहत तमाम जनसेवा के कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *