कनीना से शहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुआ किसानों का जत्था

आटादाल, चीनी दूध सहित रसद सामग्री भी साथ ले गए


केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिये पारित किये गये कृषि विधेयक रद्द करने की मांग को लेकर किसान विभिन्न स्थानों पर डेरा जमाये हुए हैं। उनकी पीड़ा को समझ कनीना उपमंडल के गावों से भी किसानों का जत्था दल-बल के साथ शहजहांपुर बॉर्डर के लिये कूच कर गया है। किसान नरेंद्र शास्त्री, संजय ढिल्लू, प्रदीप कुमार, बिट्टू, मुनेष ठेकेदार, बिरेंद्र, प्रमोद, महावीर सिंह, कृष्ण सिंह, आशीष, जितेंद्र कुमार, अशोक दो गाडियों के माध्यम से दाल, चावल, आटा,चीनी, चायपत्ती, केला, दूध, अदरक, गुड़ सहित अन्य रसद सामग्री लेकर करीब दर्जनभर किसान छितरोली गावं से रवाना हुए हैं। उन्होंने कहा कि करीब 3 माह के लंबे संघर्ष के बाद भी सरकार ने किसानों के साथ सकारात्मक वार्ता नहीं की है। किसान हितैषी कही जाने वाली सरकार किसान विरोधी साबित हो रही है। नरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सरकार किसानों को एमएसपी कानून की गारंटी दे। जिससे किसानों का भला हो सके। किसानों के हित में सरकार की ओर से जल्द फैसला लिया जाए।