किसानों के हित में किए गए सुधार भारतीय कृषि में नए अध्याय की नींव बनेंगे: विधायक

किसानों की शंका आशंका को दूर करना हमारा दायित्व: जिला अध्यक्ष हुकम चन्द यादव


IMG_20201218_161834

किसान  मुद्दे पर जनजागरण अभियान के तहत शुक्रवार जिला कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली तथा जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव ने की। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कृषि सुधारों को लेकर जो बिल सरकार लेकर आई है उससे किसान बहुत खुश हैं किसानों में एक नई उम्मीद जगी है  जबकि विपक्ष किसानों को ढाल बनाकर एक भ्रम पैदा कर रहा है। लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि नए कानून लागू होने के बाद इस बार एमएसपी पर सरकारी खरीद के भी पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए। पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए 6000 सालाना उनके सीधे बैंक खाते में जा रहे हैं। किसानों को विश्वास दिलाते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा किसानों के हित में किए गए सुधार भारतीय कृषि में नए अध्याय की नींव बनेंगे देश के किसानों को और स्वतंत्र करेंगे सशक्त करेंगे। किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान ने कहा जब किसान और व्यापारी के बीच एग्रीमेंट सिर्फ उपज का होगा तो जमीन कैसे चली जाएगी? नए कानून में साफ उल्लेख है कि जमीन पर किसान का ही मालिकाना हक रहेगा। प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि जो कांग्रेस अपनी सरकार में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को 8 साल तक दबाकर बैठी रही है, वह कांग्रेसी किसानों की हितैषी कैसे हो सकती है। उपस्थित जिला अध्यक्ष हुकुमचन्द यादव ने कहा कि सरकार किसानों की हर शंका आशंका को दूर कर रही है और किसान संगठन का उत्तर देना हमारी सरकार का दायित्व है और हम इस दायित्व से पीछे नहीं हट रहे और ना ही कभी पीछे हटेंगे इस दौरान जिला प्रभारी अजीत कलवाडी, बाल विकास प्राधिकरण की वाइस चेयरमैन पारीशा शर्मा, सतीश खोला,सत्यदेव यादव, बलजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष अजय कांटीवाल, और जिला आईटी सेल प्रमुख नवीन कुमार शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी हिमांशु पालीवाल,मनबीर लांबा सहित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *