किसान संगठनों ने किया प्रदर्शन, बंद के लिए लोगों का जताया आभार

अखिल भारतीय किसान समन्वय संघर्ष समित के आह्वान पर केंद्र सरकार के तीन कृषि विरोधी काले कानून एवं संशोघित बिजली बिल के विरोध एवं सरकार के दमनकारी रवैया के खिलाफ जिला के विभिन्न किसान संगठनों एवं सामाजिक संगठनों ने भारत बंद के लिए अभियान चलाया। इससे पहले  राव तुलाराम पार्क में नई अनाज मण्डी, मोती चौक होते हुए पूरे शहर में जोरदार प्रदर्शन किया एवं बाजार बंद करने की अपील की। प्रदर्शन में जय सिंह आंदोलन, भारतीय किसान यूनियन, ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन, मूल निवासी संघ, किसान विकास संगठन, मंडल आर्मी सामाजिक न्याय मिशन, अखिल भारतीय किसान संगठन, समेत अन्य संगठनों ने भागीदारी की। प्रदशर्नकारियों का नेतृत्व में अभय सिंह, धर्मपाल, कामरेड राजेंद्र सिंह, महावीर, समय सिंह, धर्मसिंह, राजबाला, रामकुमार, अमर सिंह, कुलदीप सिंह बुढ़पुर, विजय कुमार, ओमप्रकाश, कुसुमलता, राजबीर, गजराज, बलराम, अशोक, जगदीश, चुन्नीलाल आदि ने हिस्सा लिया। पृथ्वी सिंह, तोताराम, परमेश्वरी, सुमन, कौशल्या, कांता ने फैसला लिया कि अगर केंद्र की सरकार ने काले कानूनों व संशोधित बिजली बिल की वापिस नही लिया तो जोरदार आंदोलन संगठित किया जायेगा तथा गांव गांव जाकर संघर्ष कमेटियों का गठन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *