केरल में पीएफआई से जुड़े 56 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

रणघोष अपडेट. तिरुवनंतपुरम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने गुरुवार को केरल में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दूसरे दर्जे के नेताओं के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी की.केरल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बुधवार देर रात शुरू हुई छापेमारी अब भी जारी है.वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने गुरुवार को पीएफआई साजिश मामले में केरल में 56 स्थानों पर छापेमारी की.छापेमारी पीएफआई के कैडर के साथ जुड़ाव रखने वाले कई संदेहियों के घर और कार्यालय पर की गई.गौरतलब है कि एनआईए की अगुवाई वाली कई जांच एजेंसी की टीम ने देश में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के आरोप में सितंबर में 15 राज्यों में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के शीर्ष नेताओं सहित कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था.अधिकारियों ने तब इस बड़ी कार्रवाई को पीएफआई के खिलाफ ‘अब तक की सबसे बड़ी जांच प्रक्रिया’ के रूप में वर्णित किया था.इन छापों के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कथित रूप से आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता और आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनों से संबंध होने के चलते ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) व उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था. यह कार्रवाई आतंकवाद रोधी कानून गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत की गई थी.