कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रभावी कदम उठा रहा प्रशासन : कुशल कटारिया

एसडीएम कुशल कटारिया ने उपमंडल कोसली के  नागरिकों से आह्वान किया है कि वे कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।  उन्होंने कहा कि उपमंडल  प्रशासन द्वारा हर तरह से रोकथाम को लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन लोगों का इसमें सहयोग जरूरी है। जब तक आमजन प्रशासन का सहयोग नहीं करेंगें तब तक हम कोरोना वायरस को हराने में कामयाब नहीं होंगे। एसडीएम  ने कहा कि  सफल टीकाकरण अभियान ही कोरोना की रोकथाम का समाधान है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण अभियान जारी है, सभी आमजन टीकाकरण करवाएं और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि अब तक उपमण्डल अस्पताल कोसली में 2 हजार 385 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। एसडीएम ने बताया कि एक मई से 18 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी, उन्होंने सभी नागरिकों से वैक्सीन लगवाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक टीकाकरण के बाद भी एसएमएस(सैनिटाइजेशन-मास्क- सामाजिक दूरी) नियम का पालन करें।  उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बहुत तेज गति से फैलने वाला वायरस है। यही कारण है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पूरे विश्व में इस संबंध में अधिक से अधिक एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *