कोविड के बाद दोहरी ऊर्जा से काम करें वकील: जस्टिस लीजा गिल

पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय की जस्टिस लीजा गिल ने बृहस्पतिवार को वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड काल से काफी दिक्कतें आई है , इसलिए अब वकीलों को दोहरी ऊर्जा के साथ काम कर त्वरित न्याय की ओर अग्रसर होना चाहिए. जस्टिस जिला न्यायालय परिसर का निरीक्षण करने के उपरांत दोपहर में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को संबोधित कर रही थी. जस्टिस गिल ने कहा कि कोविड-19 काल से न्यायिक व्यवस्था पर अच्छा खासा असर पड़ा है,लेकिन अब बार व बेंच को दुगनी ऊर्जा के साथ काम कर केसों का का त्वरित निपटारा करना होगा. उन्होंने कहा कि हम एक सिस्टम के अभिन्न अंग है और न्याय दिया जाना हमारा प्रथम कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि लोगों को आसानी से और जल्दी से न्याय मिले इसके लिए साधारण कार्य से नहीं बल्कि तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने अधिवक्ता को संबोधित करने से पहले रेवाड़ी जिले को बधाई देते हुए कहा कि पिछले 15 दिनों से एक भी कोविड  का मरीज नहीं पाया गया है, इसके लिए यहां के सभी निवासी बधाई के पात्र हैं ,क्योंकि वह कोविड  के नियमों का पालन कर रहे हैं.

जस्टिस गिल का बार एसोसिएशन में पहुंचने पर स्वागत करते हुए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर यादव ने बताया की जब भी हमारी बार को उनकी आवश्यकता हुई है उन्होंने उल्लेखनीय सहयोग दिया है. जिला बार एसोसिएशन के प्रधान  सुधीर यादव ने जस्टिस गिल को पुष्पगुच्छ व समृति चिह्न देकर स्वागत किया और अधिवक्ताओं के लिए अपनी मांग भी रखी। सुधीर यादव ने जस्टिस के सम्मुख वकीलों की मांग रखते हुए कहा कि जिला में लेबर कोर्ट की अति आवश्यकता है उसे अति शीघ्र खुलवाया जाए, सेक्टर 4 में परमानेंट लोक अदालत का कार्य स्थल जिला न्यायिक परिसर में किया जाए तथा एडीजे कोर्ट की संख्या के  अनुसार ही सब जुडिशल मजिस्ट्रेट की संख्याओं को बढ़ाया जाए। इसके अतिरिक्त जिला उपभोक्ता फोरम में president की नियुक्ति,एडवोकेटस सिक्योरिटी तथा नये चेंबरस बिल्डिंग में चेंबरस से वंचित वकीलों के लिए अन्य चेंबरस की व्यवस्था आदि की मांग की गई. इन मांगों को पूरा करने के लिए जस्टिस गिल ने भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुधीर यादव ,उप प्रधान राकेश कुमार सचिव  सौरभ यादव, सह सचिव अमिताभ यादव व कोषाध्यक्ष मोहित यादव सहित बार के सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *