गीता जयंती महोत्सव शुरू, 25 को विश्वभर में होंगे गीता के कार्यक्रम

गीता जयंती महोत्सव पर  हरियाणा योग परिषद, आयुष विभाग हरियाणा सरकार एवं पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रह्मकुमारीज, आरोग्य भारती, क्रीड़ा भारती, सुखानंद फाउंडेशन अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से पांच दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर  तथा श्रीमद्भागवत गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।  बाल भवन मॉडल टाउन के सभागार परिसर में मुख्य अथिति जिला आयुर्वेद अधिकारी अजीत यादव विशिष्ट अथिति जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया। मंच संचालन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी दयाराम आर्य ने किया। हरियाणा योग परिषद के जिला संयोजक युद्धवीर ने बताया की यह योग एवं ध्यान शिविर 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक शाम 4:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।  इस कार्यक्रम में योग एवं ध्यान के साथ साथ चार आयु वर्गों में श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता भी रखी गई है जिसमें आमजन भाग ले सकते हैं। मुख्य अतिथि जिला आयुर्वेद अधिकारी अजीत यादव ने कहा की हरियाणा योग परिषद के द्वारा बड़ा ही अच्छा प्रयास किया जा रहा है की भगवतगीता के श्लोकों को जन जागरण अभियान कि तरह से फैलाया जा रहा है जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोग को अपनी वैदिक संस्कृति के साथ जुड़ते हुए भगवत गीता के ज्ञान को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। निर्णायक मंडल में पूर्व प्राचार्य रामतीर्थ शास्त्री, कुसुम शास्त्री कंचन शास्त्री ने भाग लिया। उन्होंने कहा की एक और जहां पूरा पश्चिमी जगत क्रिसमिस के जश्न का माहौल है वही विशेष रूप से हरियाणा सरकार गीता जयंती महोत्सव के माध्यम से 25 दिसंबर को एकादशी के दिन विश्व भर में गीता ज्ञान के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अथिति विशिष्ट अथिति को संस्था अधिकारियों द्वारा भगवतगीता भेंट की गई। कार्यक्रम में तहसील प्रभारी रामनिवास आर्य, युवा भारत राज्य शोशल मीडिया प्रभारी मोहित आजाद, भारत स्वाभिमान महामंत्री गीता, स्वदेशी प्रचारक दयानंद आर्य, योग प्रचारक विनोद यादव, राजबाला महिला तहसील प्रभारी कविता, सुनीता, आजीवन सदस्या माता राजकुमारी, युवती प्रभारी अंतिमा, किरण, गरिमा, रमा, श्रुती, बसकर, रुचिका, नंदिनी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *