गैर सरकारी संस्थाओं के लिए नाबार्ड ने किया ज़ोनल कार्यशाला का आयोजन

नाबार्ड हरियाणा क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा ज़ोनल कार्यशाला का आयोजन होटल राज पैलेस के सभागार, रेवाड़ी मे किया गया। जिला विकास प्रबन्धक जगदीश परिहार ने सभी आए हुए प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उदेश्य से सभी को अवगत कराया। संक्षिप्त मे नाबार्ड के कृषि एवं ग्रामीण विकास मे योगदान (विशेषकर नारी सशक्तिकरण) के बारे मे बताया। इसके बाद हरियाणा क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड,चंडीगढ़ से आयें रमेश महत्ता,माइक्रो फाइनेंस फैसिलिटेटर ने पावर पॉइंट प्रेसेंटेसन के माध्यम से स्वयं सहायता समूह (एसएचजी),स्वयं देयता समूह(जेएलजी)-मॉडल,एमईडीपी, एलईडीपी, ई शक्ति एवं इनके सफलता की कहानियां को विस्तार से बताया। उन्होंने सभी संस्थाओं को एसएचजी, जेएलजी के द्वारा बनाए उत्पाद ऑनलाइन बेचने के लिए जीईएम पर रजिस्ट्रेशन करवाने का अनुरोध किया। भूपेन्द्र सिंह राव, एलडीएम,रेवाड़ी, प्रीत सिंह फोगाट, आरएम एसएचजीबी , राजेन्द्र मेहरा,जीएम आरसीसीबी, जितेंद्र सिंह,जीएम जीसीसीबी , प्रशांत यादव,जीएम,एमसीसीबी ने भी एनजीओ के माध्यम से जेएलजी मॉडल कि सफलता को देखते हुए उसको अपनाने एवं ग्रामीण भूमिहीन किसानों आगे बढ़ानेका वादा किया। सभी बैंक अधिकारियों ने साथ मिलकर क्रेडिट लिंकेज मे सहायता को आश्वस्त किया। पलवल,फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूह, महेन्द्र्गढ़ एवं रेवाड़ी से आयें एनजीओ ने अपना फील्ड एक्सपिरियन्स सांझा किया एवं फील्ड लेवल के मुद्दो से अवगत करवाया। उपरोक्त जिलों मे नाबार्ड के संचालित प्रोजेक्ट्स कि समीक्षा भी कि गयी एवं कार्यक्रम के समापन में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड द्वारा आये हुये सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *