चुनाव शहर की सरकार का……धारूहेड़ा में चेयरमैन के लिए संदीप बोहरा ने पत्नी के साथ भरा नामाकंन

जनता उन उम्मीदवारों से सवाल करें जो चुनाव में ही नजर आते हैँ कभी दिखे नहीं


रणघोष अपडेट.  धारूहेड़ा


WhatsApp Image 2020-12-16 at 19.21.45

 भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन के लिए मैदान में उतरे आजाद उम्मीदवार संदीप बोहरा एवं उनकी पत्नी सुनीता बोहरा ने बुधवार को अलग अलग नामाकंन भरे। इससे पूर्व अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए संदीप बोहरा ने कहा कि वे पिछले 14 सालों से जनता के बीच रहकर उनकी आवाज को ताकत दे रहे हैं। हैरानी होती है कि चुनाव आते ही ऐसे दावेदार सामने आ जाते हैं जो कभी जनता के दुख सुख में नजर नहीं आए और ना हीं उनकी समस्याओं को जाना। जनता ऐसे प्रत्याशियों से सवाल जरूर करें कि वे किस आधार पर वोट मांगने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रत्याशी ही विकास की सबसे बड़ी बाधा होते हैं उनका एजेंडा क्षेत्र में विकास कराना नहीं साम दंड भेद से कुर्सी हथिया कर अपने हितों को पूरा करना है। धारूहेड़ा की जनता बहुत समझदार है। वह इस चुनाव में उन्हें मजा  जरूर चखाएगी। बोहरा ने कहा कि वे धारूहेड़ा की छोटी से छोटी समस्याओं से पूरी तरह से रूबरू है। उनका एजेंडा एक साल में मुलभूत समस्याओं को खत्म करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *