जेजेपी ने कराया गांव में सैनिटाइजेशन साथ ही बांटे मास्क और सैनिटाइजर

   उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निर्देशानुसार जननायक जनता पार्टी प्रदेश में बड़ी मजबूती से कोरोना महामारी में लोगों की सहायता करने में लगी हुई है सेवादल के वॉलिंटियर लोगों की सहायता के लिए प्लाज्मा, बेड , ऑक्सीजन सिलेंडर , मास्क , सैनिटाइजर उपलब्ध करा रहे है बावल में हल्का प्रधान राजबीर तिहाडा के नेतृत्व में गांवों में सैनिटाइजेशन अभियान जोरों पर है  नांगल शाहबाजपुर नंगली परसापुर चौक पर सैनिटाइजेशन किया गया साथ ही लोगों कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया गया और साथ ही वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे कि महामारी पर जल्द ही काबू पाया जा सके और संक्रमण फैलने की चैन को तोड़ा जा सके इस अवसर पर इनसो जिला प्रधान सत्येंद्र झाबुआ , समय सिंह सरपंच , झम्मन बिदावास , भरत नंबरदार , लहरी राम, जीतराम लौर , मन्साराम खिजूरी, कमल शर्मा , भूपेंद्र शेखपुर , सौदान सैनी , जनक यादव ,कालू पहलवान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *