ज्योतिषाचार्य एवं कवि घिसा राम गौड़ का निधन

महेंद्रगढ़ के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, कवि एवं रंगकर्मी घिसा राम गौड़ का गुरूवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। 87 वर्षीय घिसा राम गौड़ हरियाणा सरकार में वेलफेयर अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने सैदव समाज हित मे नेक व भलाई का कार्य किया। उनकी लेखनी हमेशा समाज मे फैली कुरीतियों के निवारण के लिये जानी जाती थी। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वे अपने पीछे तीन पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गए है। पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने उनके निवास पर पहुंच कर उन्हें शाल उढ़ाकर उन्हें अंतिम विदाई दी।
उनकी अंतिम यात्रा में भाजपा नेता सुधीर दीवान, नगरपालिका के कार्यकारी प्रधान रमेश बोहरा, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, भरत कला केंद्र के संस्थापक सुंदर लाल असोदिया, मास्टर जयनारायण सांस्कृतिक मंच के प्रधान नरेश जोशी, पार्षद कुलदीप शर्मा, मार्केट कमेटी के पूर्व वाईस चेयरमैन सूरत सैनी, कृष्ण यादव, पवन तायल, शिवशंकर सीबी, दिनेश गोयल, सुरेश गोस्वामी, डॉ. देव अरोड़ा, अमरजीत यादव, अशोक सैनी व दीपक अहरोदिया सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *