डॉ. कर्ण सिंह को बनाया गया एनएसएस का कार्यक्रम समन्वयक

इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर प्रशासन द्वारा रसायन विभाग के सह-आचार्य डॉ. कर्ण सिंह को उनकी वर्तमान डयूटीज के अतिरिक्त डॉ. दीपक गुप्ता के स्थान पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक का कार्यभार सौंपा गया। है। इस अवसर पर उन्होंने कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने जो जिम्मेदारी सौंपी गई है , वे उसे अपनी पूरी ईमानदारी, कर्तव्यपरायणता व निष्ठापूर्वक निभाएंगे।