जिस देश के नागरिक जितने स्वस्थ होंगे वो देश होगा उतना ही मजबूत

राज्य के  सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने लोगों का आह्वान किया है कि वे अपनी दिनचर्या में योग को नियमित हिस्सा बनाएं। योग न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखता है बल्कि सारे समाज का स्वास्थ्य सुनिश्चित करता है। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल सोमवार को बाल भवन रेवाडी में आयोजित 7वें अंतरराष्टï्रीय योग दिवस समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने योग भी किया। कार्यक्रम में कोविड-19 की पालना के साथ सोशल डिस्टेसिंग बनाकर योग किया गया। मंत्री ने कहा कि प्राचीन समय में योग विद्या का प्रयोग केवल ऋषि-मुनियों तक ही सीमित था लेकिन अब योग सबके लिए सुलभ है और कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग बहुत कारगर सिद्घ हुआ है।  उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्ति 80 से 85 वर्ष की आयु में भी लचीले और स्वस्थ रहते हैं जबकि 20 से 25 वर्ष की आयु में ही विभिन्न बिमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। इसलिए हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार प्रतिदिन योगासन व प्राणायाम करना चाहिए। उन्होंने युवाओं का आह्वïान किया कि वे अपने शरीर का निरोग बनाने व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। इस अंतर्राष्ट्रीय  योग दिवस की घोषणा का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास केवल एक दिन ही नहीं बल्कि प्रतिदिन करना चाहिए, जिससे आत्मिक, शारीरिक ही विकास नही होता सर्वागीण विकास होता है। डीसी यशेन्द्र सिंह ने सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल को इस अवसर पर स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर डीसी यशेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, एसडीएम रविन्द्र यादव, डीएसपी अमित भाटिया, जिला भाजपा अध्यक्ष हुकुम चंद, जिला जेजेपी अध्यक्ष श्याम सुंदर सबरवाल, सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अजीत, डॉ बंसत, योगाचार्य युद्घवीर, राकेश सहित पंतजलि योगपीठ व आयुष विभाग के अधिकारियों द्वारा योग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *