ताऊ देवीलाल के सपने साकार कर रही है जजपा: नरेश द्वारका

हरियाणा वासियों की सेवा ही ताऊ देवीलाल जी को सच्ची श्रद्धांजलिः नरेश द्वारका


पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक ताऊ देवीलाल का सपना था कि प्रत्येक हरियाणा वासी खुशहाल, स्वस्थ और सुखी रहे। आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें सही सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की हम सब दिखाए रास्तें पर चलते हुए प्रदेश वासीयों की उन्नति के लिए कार्य करें। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में जेजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनमानस की सेवा में सदैव तत्पर रहता है। यह बात जेजेपी जिला प्रधान नरेश द्वारका ने  जननायक ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
जननायक ताऊ देवीलाल जी कि पुण्यतिथि पर आज बाढ़डा से विधायक नैना चौटाला के दादरी आवास पर जजपा नेताओं ने  हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया।  उपस्थित कार्यकर्ताओं ने चौ. देवीलाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा जनमानस की भलाई की प्रेरणा ली।
आए हुए कार्यकर्ताओं ने गत दिनों छत्तीसगढ में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर मौन धारण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
नरेश द्वारका ने कहा कि जिस तरह से ताऊ देवीलाल ने हरियाणा वासियों के लिए बुढ़ापा पेंशन योजना, गरीब कन्यादान योजना,किसानों के कर्ज माफी जैसे महत्वपूर्ण फैसले लेकर किसान-कमेरे वर्ग के जीवन में खुशहाली प्रदान की। इसी प्रकार  उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जननायक जनता पार्टी चौ. देवीलाल जी के सपने साकार करने में लगा हुआ है। किसान, गरीब, व्यापारी सहित सभी वर्गों के हित के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई जा रही है।
नरेश द्वारका ने बताया कि आज देशभर में लोग ताऊ देवीलाल जी की पुण्यतिथि पर अपने-अपने स्थानों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि कर रहे हैं।
 इस अवसर पर रामनिवास मिर्च, धर्मराज फौगाट, राजेश फौगाट, राजेश सांगवान झोझू, राजेश अटेला, प. मनफुल शर्मा, रविंद्र चरखी, कुलदीप चरखी, प्यारे लाल लांबा, संजीव चरखी, भुप मांढी, ऋषिपाल उमरवास, भुपेंद्र बौंद, डा. सुरेन्द्र डाला, सलीम खान, विनोद मोड़ी, सत्येन्द्र दातौली, जयवीर साहब काकडौली, ईश्वर फतेहगढ, होशियार सिंह कादमा, अशोक सिहाग, सुनील सुहाग, कमलेश सोनी, महीपाल घसौला, धर्मबीर फौगाट, सतपाल आर्य, रामफल साहब मकडाना, जागेराम मांढी, धनसिंह कारी, मा. रामकुमार कादमा, हरिराम पहलवान, मंदीप कारीमोद, मुकेश रामलवास, लीलू राणा, नरेश कासनी, रामू डीपी, प्रवीण डीपी, अजीत सौंफ, संजय यादव, धर्मेन्द्र घीकाडा, विष्णु वाल्मीकि, भुपेंद्र कलियाणा, भुपेंद्र खेड़ी सनवाल, संजीत धवन, अतुल फौगाट, डॉ. औम प्रकाश चांगरोड, महेश शर्मा, फूल सिंह हडौदा, अत्तर सरपंच पालड़ी इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *