त्रिवेणी लगा कर मनाया जन्मदिवस, 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प

दी ब्राइट कैंपस संस्था की तरफ से शिक्षक अमित के जन्म दिन पर 1000 पौधे लगाने उनका लालन पोषण करने का शपथ संकल्प लिया गया। शिक्षक अमित एवं अंकुश ने यह संकल्प लिया है की 1000 पौधे शहर के विभिन्न व्यक्तियों से लगवाए जाएंगे वह उनको उनके लालनपालन की शपथ दिलवाई जाएगी