दिल्ली में कोरोना का प्रकोप, अगले सोमवार तक लगा लॉकडाउन

दिल्ली सरकार ने सोमवार को कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच आज रात से अगले सोमवार तक दिल्ली में कर्फ्यू की घोषणा की। राष्ट्रीय राजधानी में पहले से ही वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया था। बता दें कि दिल्ली में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 25 हजार से अधिक नये मामले सामने आये तथा 161 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 74,941 के पार पहुंच गये है। इस अवधि में नए मामले सामने आने से दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,53,460 और मतृकों की संख्या 12,121 पहुंच गई है। शनिवार को पॉजिटिव दर 24.56 प्रतिशत दर्ज की गई थी बढ़कर रविवार को 29.74 पहुंच गई है। बीते दिन 85,620 लोगों का परीक्षण किया गया, जबकि इस अवधि में 20,159 स्वस्थ हुए और अब तक कुल 7,66,398 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है। इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 13,259 पहुंच गई है। इस बीच 67,448 लोगों को टीका लगाया। राज्य अब तक 25,65,918 लोगों को टीका लगाया चुका है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि शहर कोविड-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन की “तीव्र कमी” का सामना कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर का कोटा दूसरे राज्यों में भेज दिया गया है। दिल्ली सरकार ने सोमवार को यहां पर कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के बाद ऑक्सीजन की खरीद और आपूर्ति की निगरानी के लिए अधिकारियों की दो टीमों को तैनात किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *