पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव, डाक्टर राजीव गुलाटी के नेतृत्व में सराहनीय पहल

 उपायुक्त को सौंपे 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 5 बाईपेप मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर


कोरोना मरीजों के लिए शनिवार रेवाड़ी के पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव के नेतृत्व और डाक्टर राजीव गुलाटी के सहयोग से बावल की निजी  कम्पनी टी डी के/ टी एल की ओर से त्रिभुवन अग्निहोत्री, श्री निवासी कनन ने  जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह  को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 5 बाईपेप मशीन भेंट किए। इस अवसर पर एस पी रेवाड़ी अभिषेक जोरवाल, एस डी एम रविन्द्र कुमार सी एम रेवाड़ी कृष्ण कुमार भी उपस्थित थे।  सतीश यादव ने टी डी के/ टी एल कम्पनी की ओर से की गई इस मदद के लिए कम्पनी के साथ त्रिभुवन अग्निहोत्री, श्रीनिवासी कनन डाक्टर राजीव गुलाटी के इस सहयोग का धन्यवाद करते हुए कहा कम्पनी ने 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 5 बाईपेप मशीन देकर सराहनीय कार्य किया है। आज के समय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सख्त जरूरत है। निश्चित रूप से कोरोना से जूझ रहे मरीजों को इसका लाभ मिलेगा और यह कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी का काम करेगा। सतीश यादव ने कहा कोरोना महामारी मे आम आदमी की मदद करना हमारा फर्ज है। इसलिए हम सभी को इस महामारी से मुकाबला करके यथाशक्ति आगे आकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सतीश यादव आपके सेवक सहयोगी के रूप मे कोरोना की महामारी के दौर मे हमेशा आप लोगो की मदद के लिए खड़ा रहेगा।