सरकार लुकाछिपी छोड़ किसानों की मांग पूरी करे : सोमबीर सांगवान

कितलाना टोल पर धरने के 142वें दिन किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत और शहीद सुखदेव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित


कोरोना महामारी को लेकर सरकार को किसानों पर आरोप प्रत्यारोप से बचना चाहिए और इस लुकाछिपी को छोड़कर अविलंब किसानों की बात मानते हुए तीनों काले कानून रद्द करने चाहिए। यह बात दादरी से निर्दलीय विधायक और खाप सांगवान चालीस के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार को संसद की आपात बैठक बुलाकर एमएसपी की गारंटी देने वाला कानून बनाना चाहिए ताकि विश्व के सबसे लंबे और शांतिपूर्ण आंदोलन चलाने वाले देश के अन्नदाता अपने घर लौट सकें।  उन्होंने कहा कि सिख कौम ने मानवता का एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए गुरुद्वारों में बड़े कैम्प लगाए हैं। जहां ऑक्सजिन और दवाईयों का पूरा प्रबंध किया है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। सरकार ना ही किसानों की मांग पूरी कर पा रही है और ना ही उससे कोरोना महामारी पर काबू पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता को इसमें ऐतिहातन उपाय करने चाहिए और मास्क लगाते हुए सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना चाहिए। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर धरने के 142वें दिन खाप सांगवान 40 के सचिव नरसिंह डीपीई, श्योराण खाप 25 के प्रधान बिजेंद्र बेरला, फौगाट खाप 19 के धर्मबीर समसपुर, किसान सभा के रणधीर कुंगड़, निर्मल स्वामी, संतोष देशवाल, राजबाला, प्रेम शर्मा, मीरसिंह, राजसिंह जताई, सुभाष यादव ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत और शहीद सुखदेव सिंह की पुण्यतिथि पर उनसे जुड़े संस्मरणों पर रोशनी डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। धरने का मंच संचालन कामरेड ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर मास्टर। ताराचन्द चरखी, सुरजभान सांगवान, सुरेन्द्र कुब्जानगर, कमल प्रधान, धर्मेन्द्र छपार, अनिल शेषमा, जागेराम डीपीई, रणधीर घिकाड़ा, रामफल देशवाल, रामानन्द धानक, ओमप्रकाश नम्बरदार चरखी, सुबेदार सतबीर सिंह, कप्तान रामफल डोहकी, परमजीत फतेहगढ़, अपूर्व यादव, सुखदेव पालवास, शब्बीर हुसैन, रणधीर सिंह नेहरा, ओमप्रकाश प्रजापति डोहकी इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *