बाल भवन में चल रहा योग शिविर हवन यज्ञ के साथ संपन्न

युवा भारत रेवाड़ी के तत्वाधान में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति पतंजलि किसान सेवा समिति के सहयोग से  बुधवार स्थानीय बाल भवन मॉडल टाउन में सात दिवसीय युवा कैरियर निर्माण योग प्रशिक्षण शिविर का समापन यज्ञ के साथ किया गया। शिविर के अंतिम दिन युवा भारत हरियाणा प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहित, आयुष विभाग के योगाचार्य डॉ राकेश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर के अंतिम दिन योगाचार्य डॉ राकेश ने योग साधको को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हेतू प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया। शिविर समापन में योगऋषि स्वामी रामदेव के 27वे सन्यास दिवस राम नवमी के पावन उपलक्ष्य में हवन यज्ञ कर विश्व मंगल की कामना की। बहन कांता ने बताया कि आज राम नवमी के दिन ही स्वामी रामदेव ने सन्यास ग्रहण किया था। उसी दिन से ओर आज तक स्वामी जी के पुरुषार्थ के कारण योग आज विश्व पटल पर स्थापित हुआ है। पतंजलि योगपीठ केवल योग ही नही आधुनिक शिक्षा के साथ आचार्यकुलम, वैदिक कन्या गुरुकुलम तथा गुरुकुलम के माध्यम से वैदिक शिक्षा तथा भारतीय चिकित्सा पद्धति को योगग्राम जैसे संस्थान के माध्यम से बढ़ावा दे रहा है। जहाँ लाखो करोड़ो की संख्या में लोग आरोग्य प्राप्त कर चुके। गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु गौमूत्र से गोनाइल जैसे उत्पादों का निर्माण का तथा गौ संवर्द्धन का काम तथा आयुर्वेद का एक मात्र अनुसंधान संस्थान भी स्वामी रामदेव द्वारा ही खोला गया। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। जिससे अब आयुर्वेद की दवाओं को भी रिसर्च एविडेंस के साथ बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा।युवा प्रभारी धर्मेन्द्र ने कहा की योग हमारी प्राचीन विधा होने के साथसाथ आज इस कोरोना के समय में सबसे उपयोगी कोरोना वायरस के बचाव का सबसे कारगर हथियार है। तहसील प्रभारी रामनिवास ने कहा हमे अपने जीवन मे श्रीराम जी के आदर्शों का पालन करना चाहिए। चाहे लाख मुश्किल आए परन्तु अपने धर्म, नीति, अनुशासन का पालन हमेशा करते रहना चाहिए।  युवा भारत राज्य प्रभारी प्रदीप डागर ने कहा कि सभी युवा साथी यदि योग, यज्ञ, आयुर्वेद, गौ माता से जुड़े तो सबके मन के विचार सकारात्मक होंगे तथा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने में सहयोगी रहेंगे। भारत स्वाभिमान प्रभारी युद्धवीर ने कहा कि हमें सिर्फ योग को केवल रोजगार की दृष्टि से ना देखते हुए सेवा भाव की दृष्टि से देखना होगा, क्योंकि बिना सेवा के योग सिद्धि संभव नहीं है। योग सत्र में युवा भारत मीडिया प्रदेश प्रभारी मोहित, योग शिक्षक जयदीप, रविन्द्र, गजेंद्र, रणवीर, पिंकी, समता, राजेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *