बावल में जनता की आंखों में धुल झोंक रहा भाजपा- जेजेपी गठबंधन

    दोनों दलों के उम्मीदवारों ने शनिवार को भरा नामाकंन


 रणघोष अपडेट. बावल

मीडिया कितनी आसानी से भाजपा-जेजेपी के नेता गठबंधन के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं। शनिवार को बावल नगर पालिका सीट भाजपा के खाते में आने पर पार्टी की तरफ से शिवनारायण जाट ने नामाकंन भरा। इस अवसर पर राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल, जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव, जिला प्रभारी संदीप जोशी विशेष तौर से मौजूद थे। इस अवसर पर डॉ. बनवारीलाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में हमारी सरकार है अगर नपा में  भी हमारी सरकार होगी तो और अधिक विकास कार्य करवाए जाएंगे वैसे तो बावल में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य अधूरा नहीं छोड़ा है।

जेजेपी समर्थित उम्मीदवार दीनदयाल सैनी ने नामाकंन भरा

इसी दौरान जजपा समर्पित उम्मीदवार दीनदयाल सैनी ने  नामांकन भरा। उनके साथ जेजेपी जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह समेत अनेक जेजेपी  पदाधिकारी मौजूद थे। जिला प्रधान ने कहा कि

बावल में जेजेपी शुरू से ही मजबूत स्थिति में रही है इसलिए हमने समर्थित उम्मीदवार मैदान में उतारा हे।

यह गठबंधन है या कुर्सी से चिपके रहने का लालच

ऐसे में सवाल उठता है कि यह भाजपा- जेजेपी का कैसा गठबंधन है। दोनों दलों के नेता जनता को क्या समझकर अपनी बात रखते हैं। देखा जाए तो यह सरासर जनता की आंखों में धूल झोंकने का साफ सुधरा प्रयास है जिसमें कौन कामयाब हो पाता है यह चुनाव परिणाम ही बताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *