बृजभूषण ने किसको चेताया- ‘कौन काटेगा मेरा टिकट, नाम बताओ’

रणघोष अपडेट. देशभर से

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अब सीधे तौर पर चेता दिया है कि उनका टिकट काटने की हिम्मत किसी में नहीं है। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप में फँसे बृजभूषण शरण सिंह टिकट काटे जाने के कयास को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि ‘कौन काट रहा है मेरा टिकट’।  पत्रकारों ने बृजभूषण से सवाल किया था कि क्या आपको टिकट मिल रहा है? इस पर बृजभूषण ने जवाब दिया, ‘कौन काट रहा है, उसका नाम बताओ। काटोगे आप? …काटोगे? ….काट पाओ तो काट लेना।’ हँसते हुए यह कहते हुए बृजभूषण आगे बढ़ जाते हैं। उनका यह बयान रविवार को तब आया है जब हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा है कि आरोपी बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। दिल्ली पुलिस ने कहा कि ताजिकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान बृजभूषण सिंह ने एक महिला पहलवान को जबरन गले लगाया और बाद में अपने कृत्य को यह कहकर सही ठहराया कि उन्होंने ऐसा एक पिता की तरह किया। महिला पहलवानों द्वारा दिल्ली में दर्ज कराई गई एफ़आईआर में ऐसी ही यौन उत्पीड़न की शिकायतें की गई हैं। एक पीड़ित पहलवान की शिकायत में कहा गया है कि जिस दिन महिला पहलवान ने एक प्रमुख चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने उसे अपने कमरे में बुलाया, उसे उसकी इच्छा के विरुद्ध अपने बिस्तर पर बैठाया और उसकी सहमति के बिना उसे जबरदस्ती गले लगाया। इसमें कहा गया है कि इसके बाद भी वर्षों तक, वह यौन उत्पीड़न के निरंतर कृत्य और बार-बार गंदी हरकतें करते रहे।दूसरी महिला पहलवानों ने तब यौन उत्पीड़न और दुराचार की कई घटनाओं में छेड़छाड़, ग़लत तरीक़े से छूने और शारीरिक संपर्क का आरोप लगाया है। आरोप लगाया गया है कि इस तरह के यौन उत्पीड़न टूर्नामेंट के दौरान, वार्म-अप और यहाँ तक ​​कि नई दिल्ली में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी डब्ल्यूएफआई के कार्यालय में भी किया गया। उन्होंने कहा है कि साँस जाँचने के बहाने उनकी छाती और नाभि को ग़लत तरीक़े से पकड़ा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *