बैंक की लापरवाही से उपभोक्ता हुए परेशान

सेना के एक पूर्व जवान ने दिखाई ईमानदारी तो दूसरे को बैंक से नहीं मिला पैसा

एसबीआई बैंक कर्मचारी की लापरवाही से धनपत सिंह को 20 हजार की जगह मिले 40 हजार

को-ओपरेटिव बैंक में नकदी नहीं होने से उन्हाणी के सुरेश चौधरी को नहीं मिली एक लाख की नकदी


एसबीआई बैंक शाखा में बैठे कर्मचारियों की लापरवाही से एक उपभोक्ता को 20 हजार रूपये की जगह 40 हजार रूपये की राशी प्रदान की। नकदी को घर ले जाकर गनती करने के बाद इस बात की जानकारी उपभोक्ता को लगी तो वह घर से वापिस चलकर बैंक में आया और 200 रूपये के नोटों की गड्डी बैंक की महिला कर्मचारी को दी। दिलचस्प बात है कि महिला बैंक कर्मचारी ने इस दौरान कहा कि ऐसी घटनाएं बैंक में होती रहती हैं। उपभोक्ता धनपत सिंह ने कहा कि वह फौज का अनुशासित सिपाही रहा है। ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करना उनकी पंसद रही है। उन्होंने बैंक कर्मचारियों से निष्ठापूर्वक कार्य करने करने के लिए प्रेरित किया। बावजूद इसके कर्मचारी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थी। इसी प्रकार उन्हाणी वासी पूर्व सैनक सुरेश चौधरी ने को-ओपरेटिव बैंक शाखा से एक लाख रूपये बैंक खाते से निकलवाने चाहे। चेक भरकर लाए थे जिन्हें बैंक के अंतिम समय तक रूपये नहीं मिल सके। उन्होंने एक लाख की राशी का चेक भरकर अपने खाते से राशी निकलवानी चाही थी। पहले तो बैंक कर्मचारियों ने दोपहर बाद नकदी लेने की बात कही। उसके बाद उनके कहे अनुसार साढे 3 बजे पुन: बैंक जाकर रूपये देने की दलील तो उन्होंने बैंक में पर्याप्त मात्रा में नकदी होने से मना कर दिया। सुरेश चौधरी ने बताया कि बिना नकदी के उनका कृषि संयत्र खरीद सम्ंबधी कार्य अटक गया है। उन्होंने कहा कि जिस बैंक में उपभोक्ताओं द्वारा जमा की गई राशी समय पर नहीं मिले ऐसे में बैंक का कोई फायदा नहीं। इस बारे में बैंक प्रबंधक ने बताया कि उनकी बदली होने के कारण दूसरे बैंक में हस्ताक्षर भेजे हैं, जिसके चलते वे दूसरे बैंक से नकदी लेकर आते हैं। दूसरे बैंक से नकदी नहीं मिलने के कारण उपभोक्ता को सोमवार को नकदी दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *