बॉलीवुड तड़के से गर्म हुआ गुरुग्राम चुनाव का मिजाज

राज  बब्बर की जीत के लिए फिल्मी सितारों ने संभाला मोर्चा


राज के पुत्री, पुत्र और दामाद के बाद अब पहुंचे सिने स्टार मुकेश ऋषि


राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक दिन बाद बावल पहुंचेंगे


रणघोष अपडेट. गुरुग्राम से 

इंडिया एलाइंस की मुख्य पॉलीटिकल पार्टी कांग्रेस के गुड़गांव संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार राज बब्बर का सिल्वर स्क्रीन पर एक डायलॉग, मैं चाल चलता नहीं,  चाल पकड़ता हूं। मतदान से करीब एक सप्ताह पहले सार्थक होता हुआ दिखाई देने लगा है। आरंभ में राज बब्बर को बाहरी और मनोरंजन करने वाला कहा गया, इसी कड़ी में कांग्रेस के मुख्य विपक्षी पार्टी की तरफ से बोला गया कि मुंबई का रास्ता दिखा दो, यहां से रास्ता मुंबई भी जाता है। लेकिन इलेक्शन के रिजल्ट का रास्ता दिल्ली जाता है, कहीं और नहीं । लगातार ऊपर जा रहे तापमान के बीच में अब गुड़गांव संसदीय सीट हरियाणा की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। इस सीट को भाजपा के द्वारा सबसे अधिक सुरक्षित भी माना गया । लेकिन चुनाव में कौन, कब, किस पर कौन सी चाल चलकर भारी पड़े ? यह कहना भी संभव नहीं है। लेकिन जिस प्रकार से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर के द्वारा मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बड़े और प्रभावशाली उम्मीदवार राव इंद्रजीत के मुकाबले अपना चुनाव खड़ा किया गया, इसका मुख्य कारण गुडगांव संसद क्षेत्र के चुनाव में बॉलीवुड तड़का लगने से बनी गर्माहट कहां जा रहा है।राज बब्बर को कांग्रेस पार्टी के द्वारा भाजपा की चुनावी रणनीति के जवाब में ही टक्कर के लिए भेजा गया। गुड़गांव संसदीय क्षेत्र में गुरुग्राम, तावडू और रेवाड़ी में पंजाबियों की संख्या अच्छी खासी है। गुड़गांव में पहले दिन ही राज बब्बर ने मेरे भ्रावा ने कहा तुस्सी आ जाओ ,बाकी अस्सी  साम लयागे। इसके बाद मेवात में वहां की बोली में ही संबोधित करते हुए एहसास कराने का प्रयास किया अपना ही बंदा अपनों के बीच पहुंचा है । इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव उनके विधायक पुत्र चिरंजीव राव, पूर्व मंत्री मुनि लाल रंगा, शकुंतला भगवाडिया  पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान चौधरी, पूर्व मंत्री आफताब अहमद सहित अन्य कांग्रेस के एमएलए भी कांग्रेस और राज बब्बर के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इसी कड़ी में टेलीविजन के छोटे परदे और सिल्वर स्क्रीन बड़े पर्दे पर अक्सर चमकने वाले चेहरों में शामिल राज बब्बर की ही पुत्री जूही बब्बर, दामाद अनुज सोनी, पुत्र आर्य बब्बर, जहां मेवात से लेकर बावल तक लगातार लोगों की बीच पहुंचकर माहौल को राज बब्बर के पक्ष में मोड़ने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब सिल्वर स्क्रीन बड़े पर्दे का एक और चेहरा मुकेश ऋषि का नाम भी शामिल हो गया है। एक दिन बाद राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी रेवाड़ी जिले के सुरक्षित विधानसभा इलाका बावल में राज बब्बर की जीत सुनिश्चित करने के लिए पहुंचेंगे। राजनीति के जानकार और रुचिकारों का मानना है राज बब्बर सीधी और सधी हुई बात कहते हुए कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वादों का हवाला देकर अपने लिए जन समर्थन और वोट का आह्वान कर रहे हैं । इसी प्रकार से राज बब्बर के पुत्र, पुत्री और दामाद के द्वारा लोगों के बीच में बेहद सरल तरीके से अपनी बात को पहुंचाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस बात से अभी इनकार नहीं किया जा सकता की बॉलीवुड के और भी बड़े और नामी चेहरे राज बब्बर के चुनाव प्रचार के लिए गुड़गांव संसदीय क्षेत्र में पहुंच सकते हैं। विशेष रूप से युवा वर्ग इनको आइकॉन के रूप में भी देखते हुए किसी हद तक प्रभावित भी हो रहा है। अब यह तो 4 जून को इलेक्शन रिजल्ट आने पर पता लगेगा बॉलीवुड तड़का का क्या और कितना प्रभाव रहा।