भाजपा ने पूनम यादव को नप चेयरमैन रेवाड़ी के लिए मैदान में उतारा

नगर निकाय चुनाव के लिए गठित भाजपा कमेटी ने आखिरकार नगर परिषद रेवाड़ी चेयरमैन उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। रविवार शाम को जारी सूची में पूनम यादव पत्नी बलजीत यादव को टिकट मिली है। इस आधिकारिक घोषणा के साथ ही चुनावी मैदान की तस्वीर साफ होने लगी है।

वैसा देखा जाए तो टिकट को लेकर जिस तरह भाजपा में अंदरखाने खिंचतान बढ़ रही है वह कभी कांग्रेस में देखने को मिलती थी जिसका कम ज्यादा फायदा उनके विरोधियों को मिलता था। इस चुनाव में भी ऐसा होने जा रहा है। इतना जरूर है कि मुकाबला अब त्रिकोणीय होगा। पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास किस भूमिका में रहेंगे। यह देखने वाली बात रहेगी। यह चुनाव बेशक नगर निकाय है लेकिन पार्टी सिंबल होने की वजह से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की प्रतिष्ठा एक बार फिर दांव पर लग गई है। हाईकमान ने राव की बात का पूरा सम्मान रखा है। अगर सिंबल पर चुनाव नहीं होता तो शायद रजल्ट के बाद जिम्मेदारी और जवाबदेही चालाकी से एक दूसरे पर डाली जा सकती थी। पहली बार सिंबल चुनाव से इससे बचना आसान नहीं होगा। राव  समर्थकों के लिए सबसे बड़ा काम भाजपा को एकजुट कर एक मंच पर लाना है जो इतने कम समय में आसान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *