भाजयुमो ने सरकारी अस्तपाल में मरीजों के अभिभावकों व जरूरतमंदों को बांटा खाना

भाजपा की तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके साथ आए अभिभावकों को पौष्टिक खाना उपलब्ध करवाने के लिए रेवाड़ी शहर में सेवा रसोई की शुरूआत की गई है जिसमें  भाजयुमो की युवा मोर्चा टीम भी बढ-चढ कर भाग ले रही है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष एडवोकेट मनीष गुप्ता व महामंत्री एडवोकेट रविंद्र गुर्जर ने बताया कि सरकारी अस्पताल में आए लोगों को अच्छा खाना उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए रेवाड़ी जिले में भाजपा द्वारा सेवा रसोई शुरू की गई है ताकि कोई भी मरीज या उसके साथ आए व्यक्ति भूखा ना रहे। उन्होंने बताया कि इस संकट की घड़ी में हम सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सचिन सैनी, सचिव विकास सतीजा, लीगल सैल सह संयोजक मोहित गोयल मुख्य रूप से मौजूद थे।