माउंट हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में हुआ छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन

 

शहर के दिल्ली रोड स्थित माउंट हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी में  रविवार को  स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन कराया गया|  इस परीक्षा में कुल 1236 विद्यार्थियों के  द्वारा भाग लिया गया | परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षा में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया गया| इस अवसर पर  माउंट हेरीटेज विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा परीक्षार्थियों के लिए शत – प्रतिशत स्कॉलरशिप की घोषणा की गई| इस अवसर पर परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को विद्यालय के डायरेक्टर प्रवीण गोयल ने उनकी परीक्षा के लिए उन्हें  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय ऐसे विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए तत्पर है जिनके माता–पिता अपनी आर्थिक स्थिति के चलते अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान नहीं करा पाते| विद्यालय के प्रधानाचार्य समर भारद्वाज के द्वारा बच्चों को उचित दिशा निर्देश प्रदान किए गए तथा उन्हें परीक्षाओं के लाभ व प्रतियोगिताओं की भागीदारी का महत्व समझाया गया|  इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों को परीक्षा के महत्व के बारे में समझाया गया तथा वहां अपना कीमती समय निकालकर उपस्थित होने के लिए अभिवावकों का धन्यवाद किया गया| इस अवसर पर विद्यालय के सभी कोऑर्डिनेटर, स्टाफ, प्रबंधन समिति के  अन्य सदस्य आदि भी मौजूद रहे|