रणघोष अपडेट. धारूहेड़ा
मालपुरा गांव में हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।आयोजन जेजेपी रेवाड़ी हल्का अध्यक्ष सरपंच मलखान सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में भंडारे की शुरूआत छोटे भाई स्वर्गीय ईश्वर सिंह ने की थी। उसी परंपरा को निभाते हुए हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जागरण एवम् देशी घी के भंडारे का आयोजन किया जाता है। जागरण में आगरा से ममता , दौसा से इकबाल , भरतपुर से जोगेंद्र बृजवासी और रेवाड़ी से कोमल जाखड़ ने बजरंगबली की महिमा का गुणगान किया। इस आयोजन में जीटैक, नीलकमल , एमटेक,बालाजी, जिंदल ,एम एम टी ,हीरो मोटो कॉर्प,डीजीएफसी, टीसीआई इत्यादि कंपनियों ने भी सहयोग किया।