मौजूदा संकट में यह लेख संजीवनी तरह काम करेगा जरूर पढ़े

परिस्थितियां ही हमें बुरे समय और हालात से लड़ना सिखाती हैं


 रणघोष खास. डॉ. आसिफ उमर


परिस्थितियां ही हमें जीना सिखाती हैं, परिस्थितियां ही हमें बुरे समय और हालात से लड़ना सिखाती हैं। मेरा यह विचार है कि ऐसे समय में जब पूरा देश और विश्व एक बड़े संकट से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में हमें इस बात की तरफ सोचना चाहिए और गंभीर चिंतन भी करना चाहिए कि आखिर वे कौन सी बेहतर और मानवीय स्थितियां हैं जिससे हमारा समाज सही और सकारात्मक रास्ते पर चल सके।मनुष्य को अपनी जिंदगी में प्रत्येक स्तर पर सकारात्मक होना चाहिए और सकारात्मकता के लिए खालीपन का अभाव होना चाहिए। आज जिस तरह से हमारे समक्ष लॉकडाउन जैसी गंभीर व्यवस्था कोरोना से बचने के लिए सरकार और समाज की तरफ से रखी गई है, उससे भी हमें लड़ना और सीखना चाहिए। ऐसे समय में जब हम अपने परिवार के साथ हैं और नहीं भी हैं, तो यह हमारा प्रयास होना चाहिए कि किसी भी छड़ अकेलेपन से दूर रहें। ऐसे में हम वो हर चीज करें जो हमें अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा प्यारी और रोचक हो।सकारात्मकता की तरफ जाने के लिए अच्छे खाने, अच्छी फिल्में, अच्छी सोच और अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करना चाहिए, जो निरंतर हमारा मार्गदर्शन करते रहे हैं और हमारी जिंदगी को प्रोत्साहित करते रहे हैं। यह समय कोरोना से जंग जीतने का है न कि कोरोना वायरस से हारने का। मैं ऐसे बहुत अच्छे डॉ और कोरोना विशेषज्ञ को सुन रहा हूँ जिससे मुझे इस बात का ज्ञान हो रहा है कि इस वायरस से समाज का एक बहुत बड़ा भाग लगभग 95% अस्पतालों से और कुछ अपने घर के इलाज से भी ठीक हो रहा है। यह स्थिति और समय घबराने का नहीं है बल्कि हमें इस समाज में 95% से अधिक ठीक होने वाले मरीजों की तरफ हमारा ध्यान जाना चाहिए जिससे हमें बल मिलेगा और हमारे अंदर सकारात्मकता का संचार होगा और हमारे मनोवैज्ञानिक स्तर में आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी भी होगी। सरकार निरंतर जनता के लिए काम कर रही है लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। यही वह देश है जहां जब-जब विकट परिस्थितियां आती रही हैं तब-तब लोग एकजुट होकर लड़ने का प्रयास करते रहे हैं और ऐसे दुश्मन को परास्त करने का काम भारत के लोग और यहां की साझा मानवीय संस्कृति ने किया है। यह समय है कोरोना जैसी बीमारी को हराने का, विचारों से सकारात्मक रहने का, अपने उन दोस्तों के साथ विचार विमर्श करने का जिससे हमारी उर्जा सकारात्मक हो और हम अपने आप को जितना भी व्यस्त रख सकें सकारात्मकता के इर्द-गिर्द, वही बेहतर होगा। यह समय ऐसा है जो बहुत जल्दी बीत जाएगा और हम लोग फिर मिलेंगे एक नई सुबह के साथ। आप सभी जानते हैं कि हमेशा रात के बाद दिन होता है और दिन में उजाला होता है और उजाले में रोशनी होती है और रोशनी में जीत होती है। हमें आज उन लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहिए जो लोग हमारे समाज में कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे हैं। सिर्फ डॉक्टर ही नहीं, सिर्फ पैरामेडिकल स्टाफ ही नहीं बल्कि हमारे समाज का वह बड़ा तबका जो दिन रात एक दूसरे की मदद कर रहा है।

उनमें से आप भी हैं जो दिन रात ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर कर रहे हैं। सराहनीय योगदान मीडिया का है। मीडिया के माध्यम से लोग व्यक्तिगत स्तर पर और कुछ लोग टेलीफोन के माध्यम से, ट्विटर के माध्यम से और पूरी सोशल मीडिया के माध्यम से मदद कर रहे हैं ।भारत अपनी साझा संस्कृति के लिए जाना जाता है और हमारी संस्कृति एकता के लिए जानी जाती है। अब वह समय आ गया है जब हम एक नई सुबह में कदम रखेंगे और कदम रखते ही दिन होगा और दिन के उजाले में हमारी विजय होगी और कोरोना पर हम जीत हासिल करेंगे। सकारात्मक रहिए और एक दूसरे की मदद करते रहिए। नई सुबह नई किरणों के साथ होगी। फिर मिलेंगे, फिर बात करेंगे, विचार विमर्श करेंगे, अच्छे और स्वस्थ भारत का निर्माण करेंगे। यही मेरी कामना है और मानवीय इच्छा भी।

(व्यक्त विचार लेखक के निजी हैं। ये जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *