बर्खास्त मंत्री बोले- सरकार कर रही ब्लैकमेल, जेल गया तो आएगा Diary Part-2
गहलोत कैबिनेट से बर्खास्त किए गए झुंझुनूं की उदयपुरवाटी विधानसभा सीट के विधायक राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी ने राजस्थानी की सियासत में तूफान मचा दिया है. विधानसभा में भी इसी लाल डायरी को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. अब राजेंद्र गुढ़ा ने ‘लाल डायरी’ का पहला पार्ट जारी किया है. एक प्रेसवार्ता में गुढ़ा ने कहा,’लाल डायरी में जो तथ्य थे, उसके कुछ अंश मैं आपके सामने रख रहा हूं’. इस दौरान उन्होंने धर्मेंद्र राठौड़ की हैंड राइटिंग दिखाई. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा,’डायरी में लिखा है RCA को लेकर मेरी वैभव से बात हुई. भवानी सामोता किस तरह तय करके लोगों को अब तक पैसा नहीं दे रहा. सामोता ने वादा पूरा नहीं किया. डायरी में सौभाग का भी नाम है.’
राजेंद्र गुढ़ा बोले,’मुझे सरकार जेल में डाल देगी. तो कोई और इस डायरी के बारे में जवाब देगा. वरना मैं इससे जुड़े खुलासे करूंगा. मैं सरकार को नहीं, बल्कि सरकार मुझे ब्लैकमेल कर रही है. रंधावा ने मुझ पर माफी मांगने के लिए दबाव बनाया. मैं इस डायरी को विधानसभा में पेश करना चाह रहा था, जिससे सारे तथ्य आधिकारिक रूप से सामने आ जाएं.’
सरकार पर गंभीर आरोप
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, ’15 सालों में ब्लैकमेल करके मैंने इनसे क्या ले लिया? सभी की अपनी मजबूरी होती है, लेकिन हर कोई राजेंद्र गुढ़ानहीं होता. ये लोग मुझे जेल में डालेंगे. वसुंधरा राजे ने भी जेल में डाला था. आज क्या हाल है उनका. ये भी जेल में डालेंगे, देखिएगा इनका क्या होगा. सीएम गहलोत की एक जेब मे रंधावा और एक में डोटासरा है. मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. जेल चला गया तो अलग तरह से डायरी का पार्ट टू आएगा.’
राजेंद्र गुढ़ा बोले, ‘लाल डायरी में करप्शन की सभी बाते लिखी गई है. मैंने अपने विश्वस्त आदमी को जानकारी दी है. अगर मुझे जेल में डालेंगे, तो वो बताएंगे. सरकार मुझे ब्लैकमेल कर रही है. डायरी की जानकारी समय-समय पर दूंगा. सोभाग, राजीव खन्ना का भी नाम डायरी में है. महिलाओं को मुकदमे दर्ज करने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है.’ RCA में करप्शन की बातों का जिक्र भी राजेंद्र गुढ़ा ने किया.